पटाखेबाज बाइकर्स को पकड़ने ट्रैफिक पुलिस करने लगी घेराबंदी
कोरबा 10 नवंबर। दिवाली त्योहार एवं विधानसभा के चुनावी चकाचौंध एवं शोरगुल के मध्य बाइक के सैलेंसर में पटाखे की आवाज निकालने वाले तथा बाइक से घूम-घूमकर कानफोडू आवाज वाले पटाखे बजाकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले बाइकर्स को पकडने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है। जिसके चलते कोरबा यातायात पुलिस चौक-चौराहों में अलग-अलग टीम बनाकर पटाखेबाज बाइकर्स को पकडने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इन दिनों बाइक विशेषकर बुलेट व अन्य दुपहिया वाहनों के सैलेंसर में पटाखे की आवाज निकालकर उसे फर्राटे के साथ दौड़ाने में युवकों एवं किशोरों में एक अलग तरह का फैशन सवार हो गया है। जिसके कारण शाम ढलते ही पटाखे वाले आवाज सैलेंसर से निकालते हुए युवक एवं किशोर रफ-टफ दुपहिया वाहन चलाते हुए लोगों को दुर्घटना का दावत देने लगते हैं। ऐसे में पूर्व में इस तरह की हरकतों से कई एक दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने अपने मातहत थाना एवं चौकी प्रभारियों को एक ओर जहां विभिन्न प्रकार के वाहनों एवं उनके चालकों की गतिविधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे रखा है वहीं दूसरी ओर उन्होंने दिवाली त्योहार होने तथा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के कारण यातायात पुलिस को भी रिचार्ज करते हुए सख्त निर्देश दिया है कि बाइक में पटाखे की आवाज निकालने वालों पर कार्रवाई किया जाए। इसके अलावा घूम-घूमकर भीड़ के मध्य या चौक चौराहों में कानफोडू पटाखे फोडकर शांति व्यवस्था बाधित करने वालों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें नोटिस देकर आगे से इस तरह की हरकतें नहीं करने की चेतावनी दी जा रही है