नदी पार करते समय बेबी एलिफेट की डूबने से मौंत
कोरबा 08 नवम्बर। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई रेंज में एक नर बेबी एलीफेंट की हसदेव नदी डुबान को पार करते समय डूब जाने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग में खलबली मच गई।
किसी तरह आनन-फानन में मृत बेबी एलिफेंट को बाहर निकाल कर पशु चिकित्साधिकारी पोड़ी उपरोड़ा के माध्यम से पोस्टमार्टम करा कर शव को डीएफओ कुमार निशांत एवं एसडीओ संजय त्रिपाठी एवं उनके अधिनस्थ टीम के द्वारा अंतिम संस्कार कर दफनाया गया। रेंज में लगभग 30 हाथी विचरण कर रहे हैं। पिछले दिनों डिविजन के जटगा रेंज में एक हादसे में एक अन्य बेबी एलीफेंट की मौत हुई थी जिसमें वह पानी पीने के दौरान फंस जाने से अपने ही दल के हाथियों के पैरों तले कुचलाकर मर गया था। ग्रामीणों की मौत से लेकर हाथियों की मौत व उत्पात के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हाथियों का आक्रमण से केंदई, जटगा,पसान एवं ऐतमानगर, रेंज के ग्रामीण दहशत में हैं।