आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक छत्रपाल की कटघोरा से दावेदारी
कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने के लिए सौंपा आवेदन
कोरबा 14 सितम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर कवायद जारी है। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की कोई भी सूची अभी जारी नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक एक सूची जारी हो सकती है। इस बीच कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा से आदिवासी नेता छत्रपाल सिंह कंवर ने दावेदारी की है। वे आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक की भूमिका में हैं।
कांग्रेस पार्टी से उन्होंने टिकट देने की मांग की है इसके लिए नियमानुसार आवेदन दिया गया है। 9 अगस्त 1968 को जन्मे छत्रपाल 1992 से धनरास ग्राम पंचायत के लगातार सरपंच हैं। वर्ष 2013 से सतगढ़ कंवर समाज के अध्यक्ष होने के साथ वे बिलासपुर संभाग के आदिवासी समाज का नेतृत्व कर रहे हैं। साथ ही वर्ष 2017 से कोरबा जिले में पांचवीं अनुसूची अनुपालन समिति पेशा एक्ट के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वर्ष 2015 में उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में महामंत्री की भूमिका निभाई। आदिवासी कांग्रेस के लिए 2021 में वे अध्यक्ष रहे। जबकि 2010.11 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा के उपाध्यक्ष का दायत्वि उन्हें मिला। जिला पंचायत कोरबा की वर्तमान अध्यक्ष शिवकला कंवर उनकी धर्मपत्नी हैं।
छत्रपाल का कहना है कि उन्होंने लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के संगठन के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक समीकरण और अन्य कारणों से उनका बेहतर जनाधार है इसलिए कांग्रेस संगठन को इस चुनाव में उनके बारे में विचार करना चाहिए। चुनाव की कवायद शुरू होने के साथ छत्रपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ न केवल क्षेत्र में सक्रियता दिखा रहे हैं बल्कि वे उच्च पदाधिकारी के सीधे संपर्क में हैं। छत्रपाल को लगता है कि परिवर्तन आज की मांग है और संगठन को इसका ध्यान रखते हुए जरूरी निर्णय लेनी चाहिए।