ध्यानचंद की जयंती पर सीडब्लू एस में प्रतियोगिता का आयोजन
कोरबा 28 अगस्त। सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल स्टोर में मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कपिल देव इलेवन, सचिन इलेवन, मेजर ध्यान चंद इलेवन और सुभाष चंद्र बोस इलेवन ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में कपिलदेव इलेवन ने मेजर ध्यानचंद इलेवन को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से परास्त किया।
प्रतियोगिता में सेंट्रल वर्कशॉप के जीएम डी कुमार, वक्र्स मैनेजर जेवियर, केके राव, ओझा टंडन अग्रवाल, यादव, नोडल अधिकारी मनोज जैन, यूनियन लीडर दिलीप सिंह, अजय सिंह, राजेश पांडेय, भोजराम, राजेंद्र यादव, रंजय सिंह, साव, टेकाम, टंडन और सभी खिलाडिय़ों ने सफल आयोजन में पूरा सहयोग दिया। इसके अलावा सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा की महिलाओं की 4 गुणा 100 मीटर वाकिंग रिले रेस दौड़ हुई। जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पीव्ही सिंधु टीम.विद्युत मरम्मत विभाग, रोल फौंडरी शॉप, पीटी उषा टीम एसटी आरमशीन शॉप, रानी दुर्गावती टीम.प्रशासनिक भवन स्टोर व रानी लक्ष्मी बाई टीम.इंजिन ट्रांसमिशन ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर रानी लक्ष्मी बाई टीम, द्वितीय पीव्ही सिंधु टीम और प्रशासनिक भवन को भी द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। निणार्यक की भूमिका सेद कुमार, सिकंदर टोप्पो, सीपर सिंह ने निभाई।