केंदई व पसान रेंज में मनाया गया वन महोत्सव
कोरबा 12 अगस्त। 11 अगस्त को वन परिक्षेत्र केंदईं व पसान में वनमंडल अधिकारी कटघोरा कुमार निशांत के निर्देशानुसार एवं उप वनमंडलअधिकारी संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केंदई में कार्यक्रम का आयोजन मिशन स्कूल मोरगा में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेटाउपस्थित रहे। साथ ही सुनील अग्रवाल उपसरपंच मोरगा, प्रिंस अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों, वन विभाग के अधिकारियों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा पौध रोपण किया गया और इसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में राजस्व विभाग की तरफ से नव पदस्थ तहसीलदार किशोर शर्मा एवन परिक्षेत्र अधिकारी केंदई अभिषेक कुमार दुबे, उपवन क्षेत्रफल राकेश मिश्रा, वनपाल विकास सूर्यवंशी, वनपाल संतोष यादव, वनपाल आर एस कवर, वनपाल महेंद्र कुमार साहू, भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वनरक्षक राजकुमार बंजारे, वनरक्षक पुरुषोत्तम उराओ, वनरक्षक पंकज खैरवार,वनरक्षक नागेंद्र जायसवाल, वनरक्षक गंगाराम नेताम, वनरक्षक रामचंद्र कुशवाहा, वनरक्षक अशोक श्रीवास,वनरक्षक सुरेंद्र कंवर, वनरक्षक विनय कंवर, वनरक्षक पवन बिजवार,वनरक्षक रवि नेताम, वनरक्षक लाल जी पटेल, वनरक्षक विनोद राज, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । इसी तरह पसान रेंज के सेन्हा में भी वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियोंं के अलावा रेंजर राम निवास दहायत, बीएफ ओ ईश्वर मानिकपुरी व अन्य स्टाफ के मौजूदगी रही । कार्यक्रम में वृहद पैमाने पर पौधो का रोपण किया गया ।