जलके तेदूटिकरा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
कोरबा 11 अगस्त। चोटिया। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जलके तेंदूतिकरा में राष्ट्र्रपति दत्तक पुत्र एवं संगठन के बीर कर्मियों के साथ इस अपूर्व दिन में सहभागिता प्रदान करने में काफी खुशी और गौरव महसूस कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया,जहां पर विश्व आदिवासी दिवस के तहत पर्यावरण बचाने के लिए माइक्रो फारेस्ट छोटा जंगल बनाने का सपना पूरा करने का पहला कदम लेते हुए कुल 50 पौधा रोपण किया गया! जिसमें 7 गांव से तकरीबन 80 महिला ओ पुरुष सम्मिलित रहे।
कासा संस्था के सहयोग से लोगो ने कैसे अपनी विकास की धारा में तेजी ला रहे है, डाबरी, बीज बैंक, नर्सरी, खेती सुधार और आकस्मिक घटनाओं के दौरान मदद अत्यंत सराहनीय रहा। उसको संगठनके लोगो ने साझा किया। इसके साथ पिछले वर्ष सिलाई प्रशिक्षण लेने वालो को प्रमाण पत्र वितरण किया गयाए आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, बाल विवाह रोकने के लिए संकल्प दिलाया गया । इस दौरान सरपंच मंगल सिंह, कासा संस्था राज्य समन्वयक रजतकुमार, कार्यक्रम सहायक डोला गोबिंदा ,मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम दीदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे!