वैशालीनगर के पास भारी वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, दो कर्मियों की मौत
कोरबा 10 अगस्त। निर्माणाधीन कोरबा.कुसमुंडा फोरलेन सडक़ पर पिछली रात्रि हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों एसईसीएल के कर्मी थी। उनकी पहचान करने के साथ पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया। दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जप्त करने के साथ मृत कर्मियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गत बीती रात्रि लगभग 10.30 बजे यह हादसा कुसमुंडा फोरलेन पर पुराने पेट्रोल पंप वैशालीनगर के पास हुआ। जानकारी मिली की रास्ते के निर्माण की प्रक्रिया में होने से कई प्रकार की समस्याएं है और अजमंजस जैसी स्थिति भी बनी हुई है। इन सबके बीच दिन और रात में वाहनों का परिचालन जारी है। जन सामान्य को भी इसी स्थिति में आवाजाही करनी पड़ रही है। खास तौर पर रात्रिकालीन अवागमन करने के दौरान प्रकाश व्यवस्था न होने और प्रदूषण की दुष्वारियों के चक्कर में दुपहिया चालकों को समझ ही नहीं आता कि आगे क्या कुछ माजरा है। बताया गया कि रात्रि को हुए हादसे में यही तस्वीर जिम्मेदार बनी। इसमें जगतराम मिंज निवासी विकास नगर 44 वर्ष और उसके एक सहयोगी की मौत हो गई। ये दोनों बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। वैशाली नगर के पुराने पेट्रोल पंप के पास पहुंचने के दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डीजे 7999 के चालक ने गलत दिशा का उपयोग करते हुए दुपहिया सवार दोनों एसईसीएल कर्मियों को चपेट में ले लिया। भारी वाहन के पिछले हिस्स के संपर्क में आने के साथ कर्मी मौके पर गिर पड़े। वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही इनकी मौत हो गई। लहुलुहान की स्थिति में उनके शव यहां पर मिले। रात्रि में यहां आवाजाही करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुसमुंडा पुलिस ने यहां पहुंचकर फौरी तौर पर कार्रवाई की। मृतकों के शव हटाने के साथ में मच्र्युरी भेजा गया जबकि दुर्घटना कारित भारी वाहन को जप्त कर लिया गया है। वैशाली नगर के पास रात्रि में भारी वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। एसईसीएल कर्मियों के तौर पर उनकी पहचान की गई है। प्रकरण में फिलहाल मर्ग कायम कर अगली कार्रवाई की जा रही है। मार्ग पर कई प्रकार की अड़चने होने के कारण इस प्रकार के हादसे हो रहे है।