बिजली व्यवस्था के बदहाल सेवा को लेकर भाजपा नेता भावनानी बंद बिजली आफिस के बाहर बैठे धरने पर
कोरबा 01 अगस्त। अपनी बदहाली की आंसू बहा रहा पाली विद्युत वितरण केंद्र इन दिनों काफी चर्चा में है। वर्षा न आंधी-तूफान, बावजूद लगातार बिजली की आंख मिचौली से पाली मिनी शहर समेत क्षेत्र की जनता त्रस्त है। बिजली विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में विद्युत व्यवस्था को सुधारा जाता है, ताकि वर्षाकाल में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। विद्युत पोलों के पास लगे पेड़ों की कटाई-छंटाई की जाती है, ताकि तार में पेड़ से टकराने से स्पार्किंग न हो। इसी तरह अक्सर मेंटनेंस कार्य किया जाता है, इसकी वजह से घंटों बिजली को बंद कर दिया जाता है। लेकिन समय-बेसमय बिजली बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब पाली का यह हाल है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा, समझा जा सकता है।
वही नगर पंचायत क्षेत्र तक में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में बिजली विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, प्रतिदिन बिजली की असमय कटौती से परेशान ग्रामीण समेत राजनेता, पत्रकार, बिजली विभाग में चक्कर काटते नगर आते है। बदहाल सेवा को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी आग बबूला होकर बिजली विभाग पहुंच गए, तो वहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी नही मिला। इससे नाराज भावनानी बिजली विभाग के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उनके धरना में बैठते ही लाइन आ गई। जिला उपाध्यक्ष भावनानी ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे घर में इनवर्टर की सुविधा है, पर जिसके घर में यह सुविधा नहीं है उनका क्या हाल होगा। आपके भी घर परिवार बाल बच्चे हैं, उनसे पूछना कि बिजली गुल होने से कैसी परेशानी में काम चलाना पड़ता है। उन्होंने कहा जल्द बिजली व्यवस्था नही सुधरी को विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। यह चुनावी वर्ष है और ऐसे में बिजली विभाग की नींद नहीं खुली तो मामला विचारणीय है। इस चेतावनी के बाद बिजली विभाग भाजपा के आंदोलन की प्रतीक्षा करती है या बिजली सेवा दुरुस्त करने में दिलचस्पी दिखाती है, यह देखने वाली बात है।