जिले में कोरोना तेजी से पसार रहा है पाँव,अब जरूरत है जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने की !

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। पूरे प्रदेश में कोरोना जिस तरह से फैल रहा है इससे कोई जिला अछूता नही रह गया है। अकेले राजधानी में ही जिस तरह रोज सैकड़ो पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है और इसको लेकर शासन प्रशासन अलर्ट हो रहे है लेकिन इस महामारी को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं जिसको लेकर आम नागरिकों में भी दिन ब दिन भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। वहिं प्रदेश के मुंगेली जिले में भी ये महामारी अब पाँव पसार रही है इस बीमारी के चपेट में आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधि सहित अन्य विभाग के कर्मचारी भी लगातार संपर्क में आ रहे है अभी कुछ दिनों में ही रोज दर्जनों की संख्या में संक्रमितों का मिलना लोगों के लिए चिंता का विषय है ऐसे में आम नागरिकों का मानना है कि सुरक्षा के हिसाब से जिला प्रशासन को तत्काल कोई सार्थक कदम उठाते हुए कोई निर्णय लेना चाहिए जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके अभी जिस तरह से नगर में व्यवसाय करने का जो समय निर्धारित किया गया है उससे नगर सहित जिले के बाजारों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा हो रहे है जिससे इस महामारी के फैलने हालात ज्यादा नजर आ रहे हैं वही आम नागरिकों का ये मानना है कि जिले में भी जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण लॉकडाऊन लगाने की आवयश्कता है और इसका सख्ती से पालन करने की जरुरत है अगर समय रहते जिला प्रशासन के द्वारा कोई निर्णय नही लिया जाता है तो वो दिन दूर नही कि ये महामारी लोगो के घर घर तक पहुंच जाएगी और इस महामारी के चपेट में आने वालों की संख्या सैकड़ो से हजारों तक पहुंच जाएगी अब देखना होगा कि जिला प्रशासन आम लोगो की सुरक्षा को लेकर क्या सार्थक कदम उठाती है जिससे आम लोगो को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सके !

वहीं इस वैश्विक महामारी को लेकर आम नागरिकों को भी जागरूक होने की जरूरत है जिससे इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके ग्रामीण इलाकों में इस बीमारी को लेकर कोई गम्भीरता नही दिखाई दे रही है जिसके कारण अब ये बीमारी शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों में भी लगातर अपना जाल फैला रही है ऐसे हालात में प्रदेश के हर एक नागरिक को ना सिर्फ सतर्क होने की जरूरत है बल्कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे नियमों को पूरी गम्भीरता से पालन करने की जरूरत है ताकि इस कोरोना नामक इस महामारी से बचा जा सके।

Spread the word