जिला चेम्बर अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने अनलॉक 4 लागू करने पर कलेक्टर का माना आभार
कोरबा 2 सितम्बर। जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के अनलॉक 4 का स्वागत किया है और व्यवसायिक संस्थानों के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बहाल करने के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल का आभार माना है।
उन्होंने एक बयान में कहा है कि केंद्र सरकार ने गत 29 अगस्त को अनलॉक चार की घोषणा की है। इसमें राज्य सरकार और प्रशासन के द्वारा केंद्र सरकार के पूर्व परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई लोकल लॉकडाउन, राज्य, जिला, सब डिवीजन, शहर स्तर पर नहीं लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि चूंकि 31 अगस्त तक पूर्व घोषित निर्देश लागू था लिहाजा अनलॉक 4 एक सितंबर से लागू लिया गया है। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने केन्द्र सरकार के इस निर्देश के तहत तत्काल नया आदेश जारी किया जिससे व्यापारियों को उचित समय पर नए आदेश की जानकारी मिल गयी। उन्होंने इस त्वरित आदेश के लिए कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी प्रशासनिक निर्णयों में व्यापारियों और जनहित के मध्य बेहतर समन्वय बनाये रखने की अपेक्षा की है।