हरदीबाजार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

आरोपी पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर लगभग 03 वर्षो तक करता रहा दैहिक शोषण

आरोपी द्वारा पीड़िता से छुपाई गई पूर्व से शादी शुदा होने की बात

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

कोरबा 30 अप्रैल। दिनांक 29.04.2023 को प्रार्थिया थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी नंदकिशोर कंवर द्वारा प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर प्रार्थिया के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया तथा प्रार्थिया के गर्भवती होने पर प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर दिया और प्रार्थिया से अपने पहले से शादीशुदा होने की बात को छुपाता रहा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 106/2023 धारा 376(2)(ढ) भादवि.कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को अवगत कराकर मर्गदर्शन प्राप्त करने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी नंदकिशोर कंवर को आज दिनांक 30.04.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Spread the word