बीमारी से तंग कृषक ने जहरपान कर दे दी जान
कोरबा 28 अप्रैल। बवासीर बीमारी से कई वर्षों से परेशान एक कृषक ने कीटनाशक जहर का सेवन कर अंतत: अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को आज सुबह पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार बांगो थाने के मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम उचलेंगा निवासी सझऊराम बिंझवार उम्र 52 खेती.किसानी करता था। विगत 8 वर्षों से बवासीर बीमारी से परेशान रहता था। उसका रोग उपचार कराने के बाद भी कंट्रोल में नहीं आ रहा था। विगत 22 अप्रैल को खेत में कीटनाशक छिड़कने के बाद घर लौटने पर बीमारी से परेशान उसमें से कुछ उसने अपनी जान देने के लिए पी लिया जिससे कि उसकी हालत बिगडऩे लगी। उस दौरान वह घर में अकेले था। उधर खेती.किसानी से उसका पुत्र अमर सिंह बिंझवार निवृत्त होकर घर लौटा तो देखा कि उसका पिता छटपटा रहा है और पास में कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई है तथा उसके मुंह से कीटनाशक की बदबू आ रही है। तत्काल उसे पोड़ी उपरोड़ा पीएचसी ले गया। वहां उसकी हालत नहीं ठीक हुई तो रेफर कराकर जिला अस्पताल कोरबा ले आया। यहां उसकी गत रात्रि 10.30 बजे मौत हो गई।