हर दिन

*गुरुवार, चैत्र, शुक्ल  पक्ष, पूर्णिमा, वि. सं. २०८० तद्नुसार छः अप्रैल सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

*• देशभर में मनाई जाएगी हनुमान जयंती*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के 43वें स्थापना दिवस पर सुबह 9:45 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों के लिए 22वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

• कुमारकोम, केरल में चार दिवसीय, दूसरी विकास कार्य समूह (DWG) की बैठक होगी शुरू

• भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX-23 का 10वां संस्करण, कोलंबो में होगा शुरू

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) मुंबई में सुबह 10 बजे बैठकों के परिणामों की करेगी घोषणा

• आरबीआई चालू वित्त वर्ष की पहली बॉन्ड नीलामी में लगभग 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नए पांच-वर्षीय सरकारी बॉन्ड (2028 में परिपक्व) करेगा जारी

• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक दिल्ली में होगी

• पर्यटन सचिव अरविंद सिंह परिवहन भवन नई दिल्ली में सुबह 11:45 पर पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक के परिणामों पर मीडिया को देंगे संक्षिप्त जानकारी

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी चिलकालुरिपेटा निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के घरों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से परिवार चिकित्सक योजना करेंगे शुरू

• झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग दो साल के अंतराल के बाद रांची में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

• नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 6 अप्रैल से जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा करेगी आयोजित

• सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) तमिलनाडु 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा करेगा आयोजित

• मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) उधगमंडलम 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पर्यटकों के लिए रहेगा बंद

• भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्थापना दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word