कीटनाशक का सेवन कर छात्रा ने की खुदकुशी
कोरबा 25 फरवरी। पाली थानांतर्गत ग्राम सैला में रोजाना मम्मी.पापा को घर में पढ़कर एवं ऊंचे पद पर पहुंचकर ऐसी खुशी लाउंगी कि लोग याद करेंगे, यह उद्गार करने वाली छात्रा ने आखिर किन कारणों से जहरपान कर अपनी जान देते हुए खुदकुशी कर ली यह पूरा मामला जांच का विषय है। जिसकी विवेचना में पाली पुलिस जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सैला मेनरोड निवासी प्रताप सिंह राज उम्र 56 पिता स्व.अनंत सिंह राज का भरापूरा परिवार निवासरत है। उसकी बड़ी पुत्री रीमा कुमारी उम्र 18 पढ़ाई-लिखाई के मामले में मेधावी छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक बार-बार कुमारी रीमा राज अपने मम्मी-पापा को यह कहकर ढांढस बंधाती थी कि जिस मजबूरी में भी मेरी पढ़ाई और परवरिश आप लोग कर रहे हो उसकी भरपाई परिवार में अच्छे पद पर पहुंचकर खुशी के रूप में दूंगी। बताया जाता है कि इसी बीच विगत 24 फरवरी को देर शाम न मालूम रीमा के मन में क्या आया और वह काफी मात्रा में घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके कारण उसकी हालत लगातार बिगडऩे लगी। उसकी स्थिति देखकर परिजन चिंतित हो गए। आनन-फानन में उसे डायल 112 के माध्यम से पाली सीएचसी ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका के पिता प्रताप सिंह राज उम्र 56 पिता स्व.अनंत सिंह राज निवासी ग्राम सैला के द्वारा सूचना दर्ज कराए जाने पर पाली पुलिस ने मर्ग क्रमांक 24/23 कायम कर लिया। इसके साथ ही घटना स्थल पाली सीएचसी पहुंचकर मृतका के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।