दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज,बाइक, गहने नहीं मिले तो करने लगा प्रताडि़त
कोरबा 21 फरवरी। शादी के 8 माह बाद पति द्वारा दहेज में बाइक और गहने नहीं लगाने की बात कहते हुए पति ने प्रताडऩा शुरू किया। सास-ससुर ने भी प्रताडऩा में सहयोग किया। नवविवाहिता का दो बार गर्भपात कराने के बाद जादू-टोना की बात कहते हुए घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक नवविवाहिता आरती पटेल 23 ने सीतामणी निवासी पति रवि उर्फ राजा पटेल व सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। आरती बाराद्वार बस्ती निवासी है। उसके मुताबिक उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 में हुई थी। शादी के 8 महीने बाद उसके पति ने तुम्हारे पिता ने मुझे मोटर साइकिल और सोना-चांदी के गहने नहीं दिए है, कहते हुए प्रताडि़त करना शुरू किया गया। पिता के पास पैसे नहीं होने की बात कहने पर घर से निकालने की धमकी दी जाने लगी। आरती ने इसकी जानकारी अपनी सास पूनम बाई व ससुर को गोरेलाल को बताई तो उन्होंने पुत्र की बातों का समर्थन करते हुए दहेज में उक्त सामान नहीं लाने पर घर में नहीं रहने देंगे कहने लगे। उन्होंने 2 बार उसका गर्भपात करा दिया, फिर जादू-टोना लगने से मानसिक संतुलन बिगडऩे की बात कहते हुए झाडफ़ूक के लिए भेजा जाने लगा। बाद में ससुराल से उसे मायके भेज दिया गया। तबीयत ठीक होने की बात बताने पर ससुराल वाले दहेज में मोटर साइकिल देने पर ही घर में रखने की बात कहने लगे। मामले में पुलिस ने आरोपी पति रवि उर्फ राजा पटेल समेत सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का एफआईआर दर्ज कर लिया है।