हाथियों का दल फिर पहुंचा घोंटमार, अमला सतर्क
कोरबा 6 जनवरी। जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत करतला व कोरबा परिक्षेत्र की सीमा पर मौजूद 18 हाथियों का दल बीती रात आगे बढ़कर घोंटमार पहुंच गया और यहां डेरा डाल दिया। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन कहा जा रहा है कि दल में 3-4 नन्हें शावक भी शामिल है, जिनके सुरक्षा को लेकर दल आक्रामक हो सकता है। अत: इस संभावना को देखते हुए वन विभाग काफी सतर्क हो गया है।
वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घोंटमार व आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है। वहीं वन अमला हाथियों की निगरानी में भी जुट गया है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का दल अभी भी विचरणरत है। दल में शामिल हाथियों की संख्या 40 के लगभग बतायी जा रही है, जो केंदई रेंज अंतर्गत कोरबी सर्किल में है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए उसका अमला काफी सतर्क है और लगातार निगरानी कर रहा है। वन अमले की कोशिश यही है कि हाथियों का दल आबादी वाले क्षेत्र में न पहुंचने पाये तथा जंगल ही जंगल विचरण करते ताकि किसी प्रकार की हानि को रोका जा सके। वन विभाग इसके लिए रणनीति बना रही है। वनमंडल कोरबा और कटघोरा में हाथी उत्पात की समस्या को नियंत्रित करने के नाम पर केवल पैसों की बंदरबांट हो रही है लेकिन नतीजे कुछ नहीं आ पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रचार.प्रसार पर अनावश्यक धन राशि खर्च करने से कुछ होना.जाना नहीं है।