कोयला लोड ट्रेलर कार को ठोकर मार पलटी, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं
कोरबा 6 जनवरी। गेवरा से कोयला लोड कर गतौरा जा रहा ट्रेलर कार को ठोकर मार बीच सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक बड़ी घटना टल गई।
दीपका बाईपास मार्ग में रविवार दोपहर लगभग 1 बजे गेवरा कोयला खदान से कोयला लोड़ लेकर निकला टेलर क्रमांक सीजी 10 बीएच 3956 हिंद एनर्जी के अटैच में गेवरा से गतौरा जा रहा था। अमगांव के पास कार क्रमांक सीजी 12 बीएफ 8328 के चालक कटघोरा निवासी आकिब अली 27 के ओवरटेक करने के दौरान ट्रेलर चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार को टक्कर मार बीच सड़क पर पलट गया। कार में जाफर अलीए अजीम अली और जहनुहर सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आई। वे शादी समारोह में शामिल होने ग्राम नेवसा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन की गति तेज थी। इस घटना से हाल ही में बनी कांक्रीट की तीन फीट ऊंची डिवाइडर उखड़ गई व टूटकर कार के नीचे जा फंसी। इस कारण कार सड़क से नीचे नहीं उतर पाई अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही हरदीबाजार पुलिस और कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही कार सवार लोगों के रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। गौरतलब हो कि दीपका.हरदीबाजार बाईपास मार्ग पर ट्रेलर चालकों की मनमानी, ओवरटेक व स्पीड पर न तो यातायात विभाग का नकेल है और न ही स्थानीय प्रशासन का। अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इस मार्ग में आए दिन दुर्घटना को अंजाम देते रहते हैं।