विशेष टीकाकरण अभियान 1 से 8 फरवरी तक
शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को लगाए जाएंगे टीके
कोरबा 31 जनवरी 2023। शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में दिनांक 1 फरवरी से 8 फरवरी 2023 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कार्ययोजनानुसार टीकाकरण केंद्रों मे 0 से 16 वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.एन. केसरी ने जिले के नागरिको से अपील किया है कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण केन्द्र में ले जा कर टीके लगवाये तथा आस पास के टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें, जिससे बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।