मुख्यमंत्री का कल कटघोरा विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम

कोरबा 16 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 17 जनवरी को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम है। ग्राम रंजना व नोनबिर्रा में आम जनता की समस्याओं को सुनने के साथ लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे। रंजना में भोजन और कटघोरा में रात्रि विश्राम की तैयारी है। रविवार को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा व एसपी संतोष सिंह ने स्थल निरीक्षण किया।

ग्राम रंजना व नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है। यहां पर अस्थायी हेलीपेड व पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए आवाजाही व्यवस्था बेहतर की जा रही है। विधायक कंवर समेत प्रशासनिक अफसरों ने इन तैयारियों का जायजा लिया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों और लोगों से संवाद भी करेंगे।

यहां बताना होगा कि प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम से मुख्यमंत्री बघेल विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान राज्य शासन की योजनाओं की जमीन हकीकत से भी रूबरू हो रहे हैं। इसके पहले जिले के पाली.तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया व लाफा में मुख्यमंत्री बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हो चुकी है। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के रंजना व नोनबिर्रा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद अगले दिन 18 जनवरी को मुख्यमंत्री मीडिया से चर्चा करेंगे।

Spread the word