भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी: 23 मार्च से जिले की जन-समस्याओं को लेकर निकाली जाएगी पद-यात्रा
कोरबा 14 जनवरी। बाल्को नगर मुस्ताक भवन एटक कार्यालय में शाम 5.30बजे से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बाल्को नगर की बैठक पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बालको नगर सचिव कामरेड धर्मेंद्र सिंह द्वारा पार्टी सदस्यता एवं बाल्को नगर की जन समस्याओं पर सभी ब्रांच के पदाधिकारी, सदस्यों से चर्चा कराई। जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने पार्टी के सिद्धांत, उद्देश्य को विस्तार से बताया एवं कोरबा जिले की जन समस्याओं को लेकर 23 मार्च से पदयात्रा करने का प्रस्ताव दिया।
बाल्को नगर के विभिन्न मुद्दों पर जिला कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, बाल्को नगर कोषाध्यक्ष कामरेड ताराचंद कश्यप, भदरापारा ब्रांच सचिव कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान, भदरापारा ब्रांच कोषाध्यक्ष कामरेड मोहम्मद शोएब, टाउनशिप ब्रांच कोषाध्यक्ष कामरेड फुलेन्दर पासवान, बेलगीरि बस्ती ब्रांच सचिव कामरेड मनीष बरेठ, कोषाध्यक्ष कामरेड सुख भंजन जिला परिषद सदस्य कामरेड सुनील सिंह, प्रभुनाथ राय ने चर्चा में हिस्सा लिया। सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 16 जनवरी 2023 को भद्रपारा की जन समस्याओं एवं भद्रा पारा की मुख्य सड़क के मरम्मत कार्य को लेकर शाम 3.00 बजे एक रैली निकाली जाएगी। पार्टी सदस्यता 10 फरवरी तक पूरा किया जाएगा। 23 मार्च से कोरबा जिले की जन समस्याओं को लेकर पद यात्रा निकाली जाएगा। इस बैठक में टाउनशिप ब्रांच सह सचिव कामरेड मुकेश यादव, कामरेड लालू राव, कामरेड अवधेश वर्मा, कामरेड शिव कुमार, कामरेड बुधराम चौहान, कामरेड मनोज प्रजापति कामरेड वकील राम, कामरेड सुग्रीव यति, कामरेड प्रेमा मार्को, कामरेड मोहन मती, कामरेड प्रेम बाई, कामरेड अविनाश सिंह, कामरेड सोहा राम केवट, कामरेड परितोष, कामरेड सुनील दुबे, कामरेड संतोष यादव कामरेड सुभाष यादव, कामरेड बोधन साहू, कामरेड मनीराम यादव, कामरेड सुनील यादव, कामरेड रमाकांत यादव, कामरेड ललित यादव, कामरेड राजन पाल यादव, कामरेड गुलशन वैद आदि उपस्थित थे।