नवागांव झाबु के ग्रामीणों ने राखड बांध की समस्या को लेकर किया विरोध
कोरबा 15 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के राखड बांध से पैदा हो रही समस्या ने नवागांव झाबु के ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। समस्या के समाधान के लिए लोगों को आश्वासन जरूर मिला है लेकिन परिणाम नहीं आ सके हैं। गांव के लोगों ने इस मसले को लेकर फ्लाई ऐश डाइक के पास विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
इस दौरान सीएसईबी पर आरोपों की बारिश की गई। दो दशक से भी पहले छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के द्वारा अपने संयंत्र से उत्सर्जित होने वाली राख के भंडारण के लिए इस गांव की जमीन अर्जित की गई थी। अपना मतलब निकालने के लिए बिजली कंपनी ने गांव के लोगों को कई तरह के सपने दिखाए थे। नौकरी मुआवजा और पुनर्वास के अलावा दूसरी सुविधाओं की बात की गई जिनका अब तक अता पता नहीं है। धरना प्रदर्शन में लोगों ने इसी पर अपना आक्रोश निकाला। यहां पर इस बात को भी कहा गया कि देश से अंग्रेजी जरूर चले गए लेकिन उनके जैसा व्यवहार बिजली कंपनी हमारे साथ कर रही है। फ्लाई एश डाइक के पास किए जा रहे धरना प्रदर्शन के माध्यम से बताने की कोशिश की जा रही है कि समस्या किस कदर बढ़ चुकी है और प्रबंधन इसे हल्के ढंग से ले रहा है। देखना होगा कि गांव से जुड़ी या समस्या कब तक यूं ही बनी रहती है।