Uncategorized जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने दी भाजपा- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को मरवाही से चुनाव लड़ने की चुनौती Gendlal Shukla August 18, 2020 बिलासपुर 17 अगस्त। मरवाही उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल के नेता भी एक दूसरे को चुनौती देने से नहीं चूक रहे हैं. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के विधायक दल के नेता और लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. धर्मजीत सिंह ने कहा है कि ‘हमने अमित जोगी को अपना प्रत्याशी बनाया है क्योंकि यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. ऐसे में दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस से मोहन मरकाम और भारतीय जनता पार्टी से विष्णु देव साय को प्रत्याशी बनकर चुनाव में उतारना चाहिए. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मरवाही में आकर चुनाव लड़ें’.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. मीडिया ने इस चुनौती के विषय में साय से सवाल किया तो उन्होंने कहा ‘प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया होती है, पार्टी फोरम पर निर्णय लिए जाते हैं अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वे चुनाव जरुर लड़ेंगे’.पेंड्रा जिले की मरवाही सीट प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुआ है. जहां जल्द ही उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस, BJP और JCC (J) तीनों दलों ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. लगातार कैबिनेट मंत्रियों के दौरे भी हो रहे हैं. Spread the word Post Navigation Previous जंगल विभाग में जंगल राज: कोरबा वन मण्डल में कदम-कदम पर बिखरे हैं हरे बासों की अवैध कटाई के साक्ष्यNext सुप्रीम कोर्ट ने कहा- PM Cares Fund का पैसा NDRF में ट्रांसफर करने का आदेश नहीं दे सकते Related Articles Uncategorized रायपुर जेल पहुंचे भूपेश बघेल ने लखमा व यादव से मुलाकात की Gendlal Shukla January 23, 2025 Uncategorized वह पकवान नहीं, 30 साल से ईंट और पत्थर खाकर जिंदा है…..! Gendlal Shukla January 23, 2025 Uncategorized शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक, मेयर प्रत्याशियों के नाम पर लगाएंगे अंतिम मुहर Gendlal Shukla January 23, 2025