देश में आज @ कमल दुबे
*सोमवार, पौष, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार बारह दिसम्बर सन दो हजार बाईस*
*देश में आज -कमल दुबे*
•गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता भूपेंद्र पटेल राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
•पीएम मोदी के विजन को साकार करने के लिए स्किल इंडिया मिशन के तहत भारतीय युवाओं के लिए करियर के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पीएमएनएएम) आज आयोजित करेगा।
• नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) शिवसेना चुनाव चिन्ह विवाद मामले में आज सुनवाई करेगा।
• केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नौ राज्यों के विश्वविद्यालय के कुलपतियों को तिरुवनंतपुरम में सुनवाई के लिए राजभवन में उपस्थित होने के लिए कहा है।
• सर्वोच्च न्यायालय झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा। पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की आरोपी हैं और एजेंसी ने उन्हें इस साल मई में गिरफ्तार किया था और शिकायत दर्ज कराई थी।
• मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को दी गई जमानत को रद्द करने की मांग करने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर अर्जी पर बॉम्बे उच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा।
•झारखंड उच्च न्यायालय बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपों पर आज सुनवाई करेगा।
• दिल्ली उच्च न्यायालय पहले केंद्र की अग्निपथ योजना को सीधे चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा और इसके बाद कुछ पिछले विज्ञापनों के तहत सशस्त्र बलों के लिए भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर निर्णय लेगा।
• अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ कथित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक स्थानीय अदालत आज करेगी सुनवाई।
•दिल्ली की एक अदालत कुतुब मीनार से संबंधित एक विवाद पर हस्तक्षेप याचिका खारिज करने के अपने पूर्व के आदेश की समीक्षा के लिए दायर अर्जी पर आज आदेश पारित करेगी।
• दिल्ली की एक स्थानीय अदालत 12 दिसंबर यानि आज उमर खालिद की अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करेगी। उमर खालिद 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के एक मामले में आरोपी है।
•वकीलों को उनके अधिकारों से वंचित करने के कथित प्रयासों के विरोध में ऑल ओडिशा बार एसोसिएशन 12 दिसंबर को ‘प्रतिबद दिवस’ (विरोध दिवस) के रूप में मनाएगा।
• पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी। इस दौरान महिलाएं ‘महिला शक्ति पदयात्रा’ के हिस्से के रूप में चलेंगी।
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, (यूजीसी) द्वारा 2023 से 2024 सत्र के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए नये मसौदा की रूपरेखा पेश करने की संभावना है।
• दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरी योग्यता सूची जारी करेगा।
• बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ठाणे-बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) रूट पर 205 रुपये में अपनी प्रीमियम बस सेवा शुरू करेगी।
• तीन दिवसीय टीआईई ग्लोबल समिट 2022, इंडस एंटरप्रेन्योर्स के वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम का अगला संस्करण उद्यमिता पर केंद्रित है, जो हैदराबाद में शुरू होगा।
• इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) उद्यमियों की रचनात्मकता को विकसित करने के लिए एक वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन में नवोदित स्टार्ट-अप्स पर विशेष फोकस होगा। तीन दिवसीय टीआईई ग्लोबल समिट 2022 हैदराबाद में 12 से 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
• जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली में पांच दिवसीय इंडो-ग्रीक सम्मेलन शुरू होगा।
• सांस्कृतिक मामलों के निदेशालय, असम सरकार के सहयोग से ‘नतासूर्य स्मारक समारोह समिति’ द्वारा आयोजित रंगीन यात्रा कार्यक्रम के साथ पांच दिवसीय ‘नतासूर्य’ नाटक उत्सव के छब्बीसवें संस्करण का आयोजन होगा। यह आयोजन श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, पंजाबरी, गुवाहाटी में 12 दिसंबर से 16 दिसंबर, 2022 तक होगा।
• कोविड के कारण विमान सेवाएं बंद करने के तीन साल बाद श्रीलंका उत्तरी जाफना प्रायद्वीप से चेन्नई के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगा।
• ट्विटर ब्लू सेवा फिर से शुरू होगी; आईओएस यूजर्स के लिए ये सेवा हो सकती है महंगी.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729