बिजली घर में चोरी के मामले में गिरोह के सरगना राजा खान गिरफ्तार


कोरबा 08 दिसंबर। छत्तीसगढ़ जनरेशन कंपनी के कोरबा से बंद हो चुके 200 मेगावात क्षमता के बिजली घर पर धावा बोलकर चोरी करने वाले एक गिरोह के सरगना राजा खान को आखिरकार पुलिस ने पिछले रात दबोच लिया। नुनेरा चकाबूढ़ा जंगल मैं घेराबंदी करने के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार किया गया आरोपी 24 नवंबर को फरार हो गया था और तब से उसकी खोजबीन की जा रही थी। 19 नवंबर की रात चोर गिरोह के द्वारा 200 मेगाव्हाट बिजली घर के मैटर स्टोर और दूसरी जगह को टारगेट करने के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। ऑर्गेनाइज्ड क्राईम के अंदाज में की गई इस घटना में रात्रि 12रू30 के आसपास चोरों ने मौके पर प्रवेश किया और 8 घंटे के भीतर लाखों का सामान यहां से पार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सीएसईबी कंपनी के परिसर से चोरों के गिरोह ने 6 टन से ज्यादा कॉपर और दूसरे धातु के सामानों को चोरी करने के साथ यहां से पार किया। घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज सामने आए जिसमें 50 से अधिक चोरों को नकाब के साथ यहां चोरी करते हुए देखा गया। सीएसईबी के अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर सीएसईबी पुलिस चौकी ने जांच पड़ताल करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि गिरोह का कर्ता-धर्ता राजा खान बहानाबाजी करने के साथ 24 नवंबर को पुलिस चौकी से फरार हो गया था। इस सिलसिले में पुलिस के द्वारा यहां के एक कर्मचारी को निलंबित किया गया।

Spread the word