हाई स्कूल उरता में हुआ निजात, साइबर जागरूकता एवं यातायात संबंधित कार्यक्रम
कोरबा 26 नवम्बर। ापुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत पाली थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत उड़ता के हाई स्कूल पहुंच निजात अभियान के तहत विशेष जागरूकता लाने हेतु अभियान का सफल आयोजन किया गया ।जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम,नशामुक्ति,यातयात,सिविल सेवा कैरियर कॉउंसलिंग संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण व जीवनोपयोगी जानकारी प्रदान की गई। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम के बारे में बताया गया। कि किस तरह से मोबाइल व सोशल मीडिया का उपयोग करें जिससे हम बैंकिंग फ्रॉड,अनावश्यक वीडियो, फ़ोटो, फ़ाइल सेंड करने संबंधी अपराध से मुक्त रहें। व यातायात नियमो की जानकारी दी गई। जिसमे मुख्य रूप हेलमेट की उपयोगिता, नाबालिक छात्र छात्राएं बिना लाइसेंस के दुपहिया चारपहिया वाहन न चलाने का आह्वान किये । एवम उन्होंने न नशा करेंगे! न नशा करने देंगे! साथ ही उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें व शिक्षकों के अहमियत पर सारगर्भित ज्ञान देते हुए मार्ग प्रसस्त किये की कैसे हम गुरु का आज्ञाकारी व अनुशासित रहकर एक उच्चतम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैएऔर अपने समाज व राष्ट्र का नाम पूरे विश्वपटल पर सोभायमन कर सकते है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजमहल निर्मलकर, आर डी पटेल वरि.व्याख्याता जी एल डिकसेना वरि.व्याख्याता श्रीमती पूनम परोहा व्याख्याता श्रीमती सविता राठौर, व्याख्याता बृजेशतंवर आरक्षक सुरेंद्रअंचल शिक्षक छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का सफल आयोजन व संचालन व्याख्याता रसायन राजेश नवरंग के द्वारा किया गया।