नेशनल लोक अदालत में निगम के कर बकाया संबंधित 53 प्रकरण हुए निराकृत
13 लाख 55 हजार 229 रूपये की बकाया कर राशि जमा हुई निगम कोष में
कोरबा 14 नवम्बर। नेशनल लोकअदालत में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विभिन्न करों व देयकों की बकाया राशि की वसूली के संबंध में प्रस्तुत किए गए प्रकरणों में से 53 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही किया गया तथा संबंधित बकायादारों द्वारा 13 लाख 55 हजार 229 रूपये की बकाया अदायगी करते हुए उक्त राशि निगम केाष में जमा कराई गई।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शनिवार को कोरबा में आयोजित लोक अदालत में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सम्पत्तिकर, जलकर, दुकान किराया आदि के बकायादारों के प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे, प्रस्तुत प्रकरणों में से 53 प्रकरणों का निराकरण मौके पर ही कराया गया तथा 13 लाख 55 हजार 229 रूपये की राशि निगम केाष में बकायादारों द्वारा जमा कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पत्तिकर के 34 प्रकरणों में 07 लाख 19 हजार 17 रूपये, जलकर के 10 प्रकरणों में 01 लाख 12 हजार 272 रूपये तथा दुकान किराया से संबंधित 09 प्रकरणों में 05 लाख 23 हजार 940 रूपये बकाया राशि बकायादारों द्वारा जमा की गई।