विश्व मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा मरामर्श शिविर


कोरबा 11 नवम्बर। 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा, परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 14 नवंबर 2022 सोमवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक आयोजित है।

शिविर के विषय मे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में आये मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच नि:शुल्क करने के साथ शुगर की परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जाएगी। साथ ही मधुमेह रोगियों लिए उपयोगी लाभकारी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इसके साथ ही मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी दिनचर्याए, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श देने के साथ साथ, मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी लाभकारी मधुमेह रोग विशेषांक स्वास्थ्य पत्रिका भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी । विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से इस निशुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा, परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Spread the word