चोरी के 35 लीटर डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार


कोरबा 08 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भापुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा रा.पु.से नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुडिय़ा भापुसे द्वारा निजात अभियान के तहत सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में केबल तथा डीजल चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 07/11/2022 को चौकी प्रभारी हरदीबाजार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग दीपका खदान से डीजल चोरी कर ग्राम रेंकी नदी किनारे एकत्रित कर रहें है। प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने ग्राम रेंकी नदी किनारे पहुंचे तो एक व्यक्ति नीले रंग के जरीकेन में डीजल रखे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम अंगन मरार पिता सोनसाय मरार उम्र 28 वर्ष साकिन रेंकी चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 01 नग 35 लीटर वाले नीले रंग की जरीकेन में भरा 35 लीटर डीजल मिला। उक्त डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर कोई भी दस्तावेज पेश नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर 01 नग जरीकेन में 35 लीटर डीजल कीमती 3/325 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 41;1.4, जाफौ/379 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 32/2022 धारा 41;1.4, जाफौ, 379 भादवि कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजारए प्रआर.ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक मुकेष यादव, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word