छत्तीसगढ़ ओलंपिक से गांव की खेल प्रतिभा उभरकर आ रही सामने: रीना जायसवाल

कोरबा 07 अक्टूबर। विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत अरदा में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल ने कहा कि खेलने से हमारे शारीरिक एवम मानसिक विकास में बढ़ोतरी होती है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री गांव के लोगो में छिपी हुई खेल प्रतिभा को सामने लाने का कार्य छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के माध्यम से कर रही है । क्योंकि खेलने कूदने का कोई उम्र नही होता है । छत्तीसगढ़ में देश के सभी राज्य के लोग निवास कर रहे हैं जो कि आज छत्तीसगढ़ के रंग में रंग गये हैं।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता मुकेश कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता पहले भी होती थी लेकिन आज छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ ओलंपिक का नाम दिया है। महिला घर के चार दिवारी से निकलकर आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भाग लेकर अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने ला रही है। गांव में महिला समूह बनने से महिला सशक्तिकरण में बढ़ोतरी हुई है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि द्वय कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर व जनपद सदस्य श्रीमती कांति दीवान, एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर, जनपद सीईओ व्ही के राठौर, सभापति व जनपद सदस्य शत्रुघन सिंह राज, विधायक प्रतिनिधि दीनदयाल गंधर्व, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा सजन सिंह कंवर, रामगोपाल यादव, जी डी महंत, राधेश्याम पटेल, प्राचार्य शा उ मा विद्यालय अरदा वी बी तिर्की, खेल प्रभारी अनिल तिवारी, वाय के पांडेय, जे पी उपाध्याय, एस के गौरहा, श्रीमती कामना जाटवर, खगेश निर्मलकर, आर के शिवालय, अमरनाथ तारम, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व सदस्य, शिक्षक.शिक्षिका, सरपंच, सचिव, अन्य जनप्रतिनिधि व ग्राम पंचायत के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव एवम मंजुषा नायर ने किया।

Spread the word