भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ ने काला दिवस मनाया, 4 से भूख हड़ताल की चेतावनी
कोरबा 2 नवम्बर। कोल इंडिया के नीतियों के खिलाफ मंगलवार को छत्तीसगढ़ किसान सभा व भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने मिलकर काला दिवस मनाया। संघ ने कुसमुंडा, गेवरा कार्यालयों के समक्ष और नरईबोध खदान में काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया, वहीं कोल इंडिया प्रबंधन का पुतला भी जलाया। रोजगार एकता संघ व कि़सान सभा के नेतृत्व में खनन प्रभावित लोगों ने रोजगार व पुनर्वास की समस्या को हल न करने के विरोध में काला दिवस मनाने की घोषणा की।
कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना को एक वर्ष पूरे हो गए है, वहीं गेवरा कार्यालय के सामने भी धरना शुरू हो चुका है। किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि भूविस्थापितों के आंदोलनों के कारण कोरबा जिले में एसईसीएल को जितना नुकसान हुआ है, उतनी राशि से ही ग्रामीणों के रोजगार व पुनर्वास संबंधी मांगें पूरी की जा सकती थीं, लेकिन प्रबंधन अनदेखी कर रहा है।