ग्रामीणों ने कोल परिवहन रोका, आश्वासन पर माने
कोरबा 30 अक्टूबर। एसईसीएल मानिकपुर खदान में एक दिन पहले मिट्टी फिलिंग कार्य का विरोध के साथ ही अन्य मांगों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया।
शनिवार को फिर खदान पहुंचे लोगों ने खदान में कोल परिवहन में लगे वाहनों को रोक दिया। ग्रामीण खदान प्रभावित गांव के लोगों के लिए रोजगार की मांग पर अड़े थे। लोग मानिकपुर खदान के कोल साइडिंग पर धरने पर बैठ गए, जिससे परिवहन भी बाधित हो गया। इसकी जानकारी के बाद उप महाप्रबंधक अजय तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों की मांगों को लेकर आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण माने और आंदोलन खत्म किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंदोलन हुआ।