*गुरुवार, कार्तिक, कृष्ण  पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार तेरह अक्टूबर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• *सुहागिनें आज पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए करेंगी निर्जला उपवास, शाम को चंद्रमा के दर्शन के साथ होगा पारण*

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगरतला रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन के अगरतला तक विशेष विस्‍तार और अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस के खोंगसांग, मणिपुर तक विस्‍तार को हरी झंडी दिखाएंगी

• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईआईटी गुवाहाटी में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालयों और असम सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

• पीएम मोदी आईआईआईटी ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे

• प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का शुभारंभ करेंगे, साथ ही चंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे

• केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव नई दिल्ली स्थित जोर बाग के इंदिरा पर्यावरण भवन के गंगा सभागार में दोपहर 3:30 बजे “धान के भूसे के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पेलेटाइजेशन और टॉरफेक्शन संयंत्रों की स्थापना के लिए पर्यावरण संरक्षण शुल्क निधि के तहत एकमुश्त वित्तीय सहायता अनुदान” पर कार्यशाला में मुख्य भाषण देंगे

• वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन मार्गों पर भाजपा की ‘गौरव यात्रा’ की शुरुआत करेंगे, एक अहमदाबाद जिले के जांजरका गांव में संत सवैयानाथ मंदिर से जबकि अन्य दो मार्ग नवसारी जिले के वानस्दा तालुका के उनाई माता मंदिर से

• बगदाद में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए इराक की संसद की बैठक

• मेघालय चार दिवसीय ‘मेघा कयाक महोत्सव, 2022’ की मेजबानी आज से से 16 अक्टूबर तक शिलॉन्ग के उम्थम गांव में सुरम्य उमट्रेव नदी में करेगा

• 61वें सुब्रतो कप इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चंडीगढ़ गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पिलग्रिम हायर सेकेंडरी स्कूल, दीमापुर, नागालैंड के बीच अंबेडकर स्टेडियम नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगा

• क्रिकेट खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना

• सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 8:30 बजे महिला एशिया कप 2022 में भारत और थाईलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच

• सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:00 बजे महिला एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच

• विश्व दृष्टि दिव

• प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word