जवारा विसर्जन के दौरान हंगामा मचाने वाला उत्पाती भेजा गया जेल

कोरबा 4 अक्टूबर। जवारा विसर्जन कर वापस घर लौट रही महिलाओं के साथ हंगामा मचाते हुए शांति भंग कर रहे उत्पाती युवक को शिकायत मिलने पर कार्यपालिक दंडाधिकारी के आदेशानुसार रजगामार चौकी पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में कोरबा जिला जेल दाखिल कर दिया।

जानकारी के अनुसार बालकोनगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बनखेता निवासी लक्ष्मी बाई यादव उम्र 35 पति रवि यादव अपनी पड़ोसी महिलाओं एवं सहेलियों के साथ शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में अपने घर में मनोकामना पूर्ण करने के लिए मन्नत के बतौर जवारा लगाई थी। विगत 2 अक्टूबर को देर शाम अपनी सहेलियों के साथ जवारा विसर्जन करने गांव के किनारे स्थित नदी गई थी। वहां से जवारा विसर्जन कर ये सभी महिलाएं रात्रि 8 बजे के लगभग वापस घर लौट रहीं थीं। बताया जाता है कि गांव का राजकुमार धनुहार उम्र 20 वर्ष पिता बंधन सिंह धनुहार नामक उत्पाती युवक विसर्जन करने जाते वक्त एवं लौटते वक्त हंगामा मचाते हुए मारपीट व झगड़े पर उतारू हो गया था। इन महिलाओं ने रजगामार चौकी में इसकी जानकारी दी। आवेदिका लक्ष्मी बाई यादव की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने आरोपी के विरूद्ध शांति भंग करने की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। वहां से उसे शांति भंग की संभावना को देखते हुए जिला जेल दाखिल करवा दिया।

Spread the word