गणेश विसर्जन के दौरान हादसों को रोकने पुलिस ने समितियों को दी समझाइश
कोरबा 7 सितंबर। गणेश विसर्जन का दौर अब शुरू हो गया है। शहर में प्रत्येक वर्ष गणेश विसर्जन के दौरान पूजा समिति या विसर्जन में शामिल लोगों की लापरवाही के कारण हादसे होते हैं। इसके अलावा सड़क पर जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। इसलिए इस बार कोई हादसा ना हो इसलिए मंगलवार को सीएसपी योगेश साहू के नेतृत्व में सिटी कोतवाली परिसर में टीआई निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव की मौजूदगी में शहर के गणेश पूजा समितियों की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान समितियों से विसर्जन की तिथि व समय के साथ ही स्थल की जानकारी ली गई। सीएसपी साहू ने समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों से साफ तौर पर कह दिया कि वे शासन के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। विसर्जन के लिए जाते समय तय रूट से चलें और यातायात में किसी तरह का व्यवधान न डाले। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए समितियां पर्याप्त वालिंटियर बनाकर रखें। विसर्जन स्थल पर गहराई वाले स्थान पर सभी को जाने से रोके। विसर्जन के दौरान शराब व नशे वाले लोगों को साथ न रखें। साथ ही साउंड सिस्टम व डीजे को भी गाइडलाइन के हिसाब से चलाने को कहा गया। समितियों के पदाधिकारियों ने शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस की सहयोग करने की बात कही।