अधिक उत्पादन करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा पुरस्कार
कोरबा 28 अगस्त। एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में अधिकारी अब कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए और अधिक गंभीर हो गए हैं। इसके लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक टीम गठित की जा रही है। अधिक उत्पादन करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। कल जेसीसी की हुई बैठक में कर्मचारियों को बुलाकर सलाह मशविरा किया गया।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा परियोजना में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी मिलकर कड़ी मेहनत करेंगे। जिन-जिन स्थानों पर खामियां हैं उन खामियों को दूर किया जाएगा। कल आयोजित बैठक में कर्मचारियों को बुलाकर सलाह लिए गए। इसके अलावा टीम भी गठित की गई है जो कर्मचारियों के बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। बैठक में उपस्थित एसएनण्राव, मुकेश साहू, अरूण झा, अशोक साहू, बीसीझा, राजेश त्रिपाठी, एकेअंसारी, रमेश मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया है कि विभागों में अधिक काम करने वाले मजदूरों को पुरस्कार दिया जाए। इसके अलावा उनकी समस्याओं को दूर किया जाना जरूरी है। कर्मचारियों को बैठक में बुलाए जाने पर उनमें काफी उत्साह का संचार हुआ है और वे सभी विभागों के कर्मचारियों को जाकर प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है।