विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं, पथर्रीपारा क्षेत्र में तीन दिन से अंधेरा
कोरबा 19 अगस्त। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में काफी प्रयास करने के बावजूद विद्युत वितरण व्यवस्था सुधार नहीं पा रही है। तकनीकी खामियों के कारण शहर में कहीं न कहीं रोजाना बिजली गुल होती है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वार्ड नंबर 18 पथर्रीपारा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। परेशान लोग विभागीय अधिकारियों को समस्या बताते हैं, लेकिन अधिकारियों के बुरे बर्ताव से उनके आक्रोश पनपता ही जा रहा है। अपनी बिजली से देश के कई राज्यों को रौशन करने वाला कोरबा जिला अपने ही लोगों को बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है। शहर के अलग-अलग ईलाकों में हमेशा बिजली संबंधी समस्या बनी रहती है लेकिन उसके समाधान को लेकर अधिकारियों का रवैया नकारात्मक नजर आ रहा है। शहर के वार्ड नंबर 18 पथर्रीपारा ईलाके में पिछली तीन दिनों से बिजली गुल है। ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोग कोसाबाड़ी स्थित वितरण कार्यालय पहुंचे लेकिन वहां भी अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने के बाद लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया और उन्हें चलता कर दिया। लोगों का कहना है, कि बिजली बिल वसूली के लिए विभाग कनेक्शन तक काट देता है लेकिल सुविधाएं देने के समय अपना पल्ला झाड़ लेता है। पथर्रीपारा की तरह अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की समस्या से लोग जूझ रहे हैं लेकिन विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है जिससे बरसात के इस मौसम में लोगों को परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों की समस्याओं का समाधान अगर जल्द नहीं किया गया तो उनका आक्रोड़ सड़क पर फूटने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।