सच्चे मन से करें जरूरतमंद की सेवा: लायन राजेंद्र तिवारी
कोरबा 30 जुलाई। होटल टॉप ईन टाउन में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की सत्र 2022-23 की नई कार्यकारिणी का शपथ उत्सव समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन राजेंद्र तिवारी, अध्यक्ष लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल अति विशिष्ट अतिथि ; गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन एम डी माखीजा समारोह के शपथ अधिकारी रीजन चेअरपर्सन लायन नंद किशोर अग्रवाल जोन चेअरपर्सन लायन कामायनी दुबे ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जोंस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कीया। उसके पश्चात ध्वज वंदना लायन प्रत्युस सक्सेना द्वारा की गई। उसके पश्चात सभी अतिथियों एवं विभिन्न लायंस क्लब से आये लायन पदाधिकारियों तथा सदस्यों का स्वागत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट परिवार की तरफ से लायन प्रत्युस सक्सेना, आदिल खान, नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया एवं संतु साहू द्वारा तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया।
स्वागत के पश्चात समारोह के शपथ अधिकारी रीजन चेअरपर्सन लायन नंद किशोर अग्रवाल ने क्रमश: एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर प्रत्युस सक्सेना, उपाध्यक्ष लायन आदिल खान, बीओ डी मेंबर लायन गजेंद्र राठौर, लायन सुधीर सक्सेना, लायन नुसरत खान, लायन संतु साहू, लायन देवेश मिश्रा, लायन डॉ संजना सक्सेना, सचिव लायन डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, नये सदस्य लायन नेत्रनन्दन साहू एवं कमल धारिया को उनके कर्तव्यों और अधिकारों को बताते हुये बड़े ही रोचक अंदाज में शपथ दिलाई। उसके पश्चात उदबोधन के क्रम में शपथ उत्सव समारोह की अध्यक्षता कर रहे लायन शिव जायसवाल ने क्लब के कार्यकलापों से सभी को अवगत कराया और अपनी भावी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि जोन चेअरपर्सन लायन कामायनी दुबे ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन एम डी माखीजा ने नये लायन सदस्यों हेतु लायनवाद के प्रशिक्षण की कार्यशाला आयोजित करने को कहा जिसे एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सहमति प्रदान कर शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विजय अग्रवाल ने एवरेस्ट क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुये कहा की सेवा का संकल्प ही लायन का लक्ष्य और उद्देश्य है। मानवता की सेवा करना ही लायनवाद है। साथ ही 30 जुलाई को डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के इंस्टालेसन में अधिक से अधिक संख्या में आने हेतु आमंत्रित भी किया। अंत मे मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन राजेंद्र तिवारी ने लायनवाद के विषय मे बताते हुये कहा कि हमारा दायरा असीमित है हमे हर तरह के सेवा कार्यों के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये क्योंकि हमारा नारा भी यही है की वेयर देअर ईज, नीड देअर ईज ए लायन अर्थात जहां आवश्यकता है वहाँ लायन है। हमे सच्चे मन से जरूरतमंद की सेवा करनी है यही प्रत्येक लायन मेंबर का कर्तव्य भी है और यही आज के इस शपथ उत्सव की शपथ भी। उद्बोधन के पश्चात सामुहिक राष्ट्र गान किया गया। सभा समाप्ति के पूर्व लायंस क्लब कोरबा की संरक्षिका स्वर्गीय लायन संगीता सक्सेना को याद करते हुये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अंत में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट परिवार सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्षा लायन गजेंद्र राठौर ने आगंतुक अतिथियों, कार्यक्रम में पधारे विभिन्न लायंस क्लब के सभी पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं जिन्होंने भी इस शपथ उत्सव समारोह में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग किया उन सभीका सधन्यवाद आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ऊर्जामयी भावपूर्ण ओजस्वी वाणी में लायन डॉ नागेन्द्र नारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के पदाधिकारी सदस्यों के अलावा रीजन चेअरपर्सन लायन आर के यादव जोन चेअरपर्सन द्वय लायन कैलाश अग्रवाल तथा लायन दीपक गर्ग, रीजन को एडवाइजर लायन अजय धनौदीया, क्वेस्ट चेअरपर्सन लायन अजय गर्ग, लायन घनश्याम शर्मा, लायन मीना सिंह, लायन गणेश अग्रवाल, लायन बाबुल दत्ता, लायन कैलाश गुप्ता, लायन रीतेश केडिया, लायन सुधा झाएलायन रिचा अग्रवाल, लायन मनोज गुप्ता तथा बड़ी संख्या में लायंस क्लब कोरबा, बाल्को, कटघोरा.छुरी, विद्युत नगर, ऊर्जा सिटी, जमनीपाली एवं उत्कर्ष क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।