पसान पुलिस ने कैंप लगाकर नशा के खिलाफ किया जागरूक
कोरबा 29 जुलाई। निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में कोरबा जिले के अंतिम छोर पर पसान पुलिस इन दिनों थाना क्षेत्रों के गांवों में जाकर लोगों की समस्या सुनने चलित थाना लगा रही हैं। साथ ही नशे के खिलाफ निजात कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंग पदस्थापना के बाद से जिले मे चलाय जा रहे नशा बंदी के खिलाफ निजात अभियान के तहत 27 जुलाई को थाना पसान पुलिस के द्वारा साप्ताहिक बाजार पसान मे लोगो को नशा के खिलाफ जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया। लोगो को नशा से दूर रहने की समझाइस दी गयी। नशा जैसे सामाजिक बुराइयों से दूर रहने को कहा गया। निजात अभियान के तहत शहर के चौक चौराहा मे लोगो को जागरूक करने निजात अभियान के तहत पोस्टर लगाया जा रहा है यह अभियान आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। सरहदी जिलो से होने वाले मादक पदार्थो की तस्करी पर भी कारगर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की बात पसान थाना प्रभारी एस के धारी के द्वारा कही गई। पुलिस थाना पसान के थाना प्रभारी एस के धारी अपने स्टाफ के अन्य अधिकारियों के साथ थाना क्षेत्रों के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने जागरूक कर रहे हैं। ताकि आनलाइन से ठगी के शिकार न हो, ताकि कई तरह के अपराधों से भी बचा जा सके। पसान पुलिस आम लोगों व पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो इस लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे है। ताकि लोग पुलिस अधिकारी और जवानों के सामने अपनी समस्या खुलकर रख सकें व बता सकें। ऐसे कई उद्देश्यों को लेकर बुधवार को थाना क्षेत्र पसान में साप्ताहिक बाजार के लोगों की उपस्थिति में चल रहे निजात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।