हरदीबाजार पुलिस ने दबोचा चार डीजल चोरो को
कोरबा 28 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने,सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों/गिरफतारी वारंटियों की गिरतारी करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।
मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम भिलाईबाजार रोड किनारे एकत्रित कर रहें है की सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर भिलाईबाजार जाकर घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों क्रमश: 01. ओंकार बिझवार पिता श्याम लाल बिंझवार उम्र 22 वर्ष, 02. दिलीप यादव पिता बंषी लाल यादव उम्र 22 वर्ष, 03. सोहन लाल यादव पिता तीज राम यादव उम्र 28 वर्ष सभी साकिन केसला चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर गया था जबकि शेष 04 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे। दिनांक 18/07/22 को गिरफतार आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नीले रंग के ह्रश्वलास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ कुल 245 लीटर डीजल भरा हुआ कीमती लगभग 23275 रूपये को बरामद किया गया था। आरोपी गणों के खिलाफ धारा सदर 41(1-4), 379 भादवि. कायक कर गिरतार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर फरार 04 अन्य आरोपियों की पता तलाश के दौरान दिनांक 27.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपीगण ग्राम केसला में उपस्थित है सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम केसला रवाना होकर दबिश देकर फरार आरोपी गण क्रमष: प्रहलाद बिंझवार उर्फ सोनू बिंझावार, दिल दास, कृष्णा लाल यादव, भुनेष्वर दास महंत को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हे दिनांक 27.07.2022 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।