किकबाक्सर्स ने जीते आठ स्वर्ण, पांच रजत समेत 17 पदक
कोरबा 27 जुलाई। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल स्पोट्र्स किकबाक्सिंग एसोसिएशन ने कोलकाता के सत्यजीत राय इनडोर स्टेडियम में 19 से 23 जुलाई 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया। जिसमें देश भर के 32 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश के 1593 खिलाडिय़ोंए 110 प्रशिक्षक एवं 89 रेफरी ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्ना जिलों से लगभग 80 खिलाडिय़ों ने चार प्रशिक्षको व दो रेफरी के साथ भाग लिया। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा व सचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया गत माह संपन्न हुई नौवीं राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था, जो कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिंग व ततामी इवेंट्स के पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक व म्यूजिकल फाम्र्स के इवेंट्स में हिस्सा लिए और राज्य के लेकर 19 स्वर्ण, 10 रजत एवं 22 कांस्य सहित 51 पदक जीते। जिसमें कोरबा जिले के किकबाक्सिंग खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, पांच रजत, चार कांस्य पदक सहित 17 पदक जीतकर जिले एवं राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया। जिले के खिलाड़ी सोमेश साहू, रमनदीप कौर, अनु शर्मा, हिमांशु यादव, श्रेया शुक्ला, कार्तिकेयन, निपति पटेल ने स्वर्ण पदक एवं तुषार सिंग, आदित्या पाल, यश श्रीवास्, सोनिया शर्मा, कृष्णा कुमार ने रजत पदक तथा पूर्णा साहू, कृष्णा कुमार, शुभि निम्बालकर व वेदांत कश्यप ने कांस्य पदक जीता। साथ ही सृष्टि मिश्रा, हर्षिता निषाद, सिद्धि मन्डोलिया, मयंक सिंह, ध्रुव कुमार, विक्रम यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
सभी विजेता, उपविजेता एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह मनीष शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के मुख्य आतिथ्य व रवि अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के विशिष्ट आतिथ्य में सीएम किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया गया। उपस्थित अतिथियों ने खिलाडिय़ों को मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।