श्रमिक हित में कर रहा काम बीएमएस: राधेश्याम
कोरबा 25 जुलाई। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन ने भारतीय मजदूर संघ बीएमएस का 67 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम विकास नगर कुसमुंडा में मनाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मण चंद्रा प्रभारी राष्ट्रीय पर्यावरण मंच, राधेश्याम जायसवाल उद्योग प्रभारी बीएमएस, नवरतन बरेठ जिला मंत्री उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्वनी मिश्रा, अध्यक्ष, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सूर्यवंशी महामंत्री एसईसीएल ने किया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा व दीपका क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय जेसीसी, सेफ्टी, वेलफेयर, इकाइयों के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे। आरएस जायसवाल व अशोक सूर्यवंशी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ शुरुआत से ही अपना एक लक्ष्य राष्ट्रहित, उद्योग हित,श्रमिक हित के तर्ज पर काम करती आ रही है। पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सबको संगठित होकर और मिलकर काम करना होगा। भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस पर कुसमुंडा क्षेत्र में डोजर, डंपर, ड्रिल एसावेल व अन्य पदों पर अन्य क्षेत्र से व अन्य संगठनों के 15 सदस्यों ने भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ली। उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने सभी नए सदस्यों का भगवा वस्त्र पहना कर स्वागत व सम्मान किया। अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।