सड़क पर जाम की समस्या, तंवर ने राहत दिलाने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा 8 जुलाई। दीपका थाना चौक से हरदीबाजार तक सड़कों पर बेतरतीब खड़े रहने वाले भारी वाहनों से आवागमन में क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क पर वाहनों के खड़े रहने से जाम की स्थिति निर्मित होती है, जिससे राहत दिलाने की मांग पत्र लिखकर कलेक्टर से की गई है।
यह पत्र रलिया निवासी जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति प्रभा सिंह तंवर ने लिखा है। उन्होंने कहा है कि सड़क पर 3.4 लाइनों में भारी वाहनों को खड़ा करने से जाम लग जाता है। जिसके कारण आम लोगों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। जाम में स्कूली बस, यात्री बस के सवारियों को अधिक परेशानी होती है। एसईसीएल के कर्मचारी भी समय पर ड्यूटी नहीं जा पाते हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि 7 दिवस के अंदर समाधान नहीं हुआ तो घेराव करने बाध्य होंगी। इसकी जिम्म्ेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने समस्या से तुरंत दिलाने की मांग की है। ऐसा में आंदोलन करने की बात कही है।