कोविड टीकाकरण महाअभियान : छूट गए लोगोें का वैक्सीनेशन शुरू
बनाए गए 457 वैक्सीनेशन सेंटर, उत्साह के साथ टीका लगवाने पहुंच रहे लोग
पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा टीकाकरण केंद्र पहुंचकर लोगों को कर रहे प्रोत्साहित
कोरबा 27 जून 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार जिले में कोविड टीका लगवाने से अब तक छूटे हुए लोगों के टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हो गया है। टीकाकरण के लिए सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कुल 457 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। महाभियान में एक दिन मेें अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण से छुटे हुए 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आवश्यकतानुसार कोविड का पहला, दूसरा और बूस्टर टीका लगाया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ टीकाकरण स्थलों तक पहुंच कर कोविड टीका लगवा रहे है। टीकाकरण महाभियान के दौरान पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा टीकाकरण केंद्र पोंड़ी पहुंच कर लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।