पंचायत उप चुनाव – निर्वाचन क्षेत्रों में श्रमिकों को मतदान के लिए 28 जून को मिलेगा अवकाश
कोरबा 23 जून 2022. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 अंतर्गत संबंधित निर्वाचन क्षेत्रो में 28 जून को अवकाश घोषित किया गया है। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा उन क्षेत्रों में कारखाना अधिनियम 1948 तथा दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत आने वाले कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए मतदान दिवस 28 जून को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए मतदान समाप्ति के पूर्व दो-दो घंटे का अवकाश दिया जाएगा तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।