एनटीपीसी राखड़ डैम मामला : कलेक्टर साहू ने दिए जांच के निर्देश
सरकार तुंहर द्वार शिविर नवागांव कला में ग्रामीणों की मांग पर दिए जांच के निर्देश
कोरबा 10 जून 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एनटीपीसी राखड डैम मामले में जांच के निर्देश दिए है।कलेक्टर ने एसडीएम कटघोरा, खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर एनटीपीसी द्वारा धनरास स्थित राखड़ डैम में डंपिंग किये जा रहे राखड़ के रखरखाव आदि की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। आज विकासखंड कटघोरा के ग्राम नवागांव कला में आयोजित सरकार तुंहर द्वार शिविर में ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा धनरास राखड़ डैम में राखड के अव्यवस्थित डंपिंग की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा राखड़ के लापरवाही पूर्वक डंपिंग और ठीक से रख रखाव नही करने से धनरास सहित आसपास के गांवों में प्रदूषण फैलने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने ग्रामीणों की मांग पर एनटीपीसी द्वारा उत्सर्जित राखड़ का धनरास स्थित राखड़ डैम में किए जा रहे राखड़ डंपिंग के संबंध में जरूरी जांच के निर्देश दिए हैं।