अब धूप में नही जलेंगे पांव, कलेक्टर रानू साहू ने टूटे चप्पल देख बुजुर्ग महिला को दिलाई चप्पल
जनचौपाल में आज 130 लोगों ने दिये आवेदन
कलेक्टर ने जनचौपाल में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
कोरबा 07 जून 2022. जनचौपाल में आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एक बार फिर संवेदनशीलता की मिशाल पेश की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने नागरिकों की समस्याओं-सुझावों को सुनने के लिए आयोजित जनचौपाल के दौरान जनचौपाल में आयी बुजुर्ग महिला के पैरो में टूटे चप्पलो को देखकर तत्काल उन्हे नये चप्पल दिला दी। उन्होने विकासखण्ड करतला अंतर्गत ग्राम गनियारी निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती रामता बाई कंवर को अपने हाथो से नया चप्पल प्रदान किया। नया चप्पल पाकर बुजुर्ग महिला ने खुशी जताते हुए कलेक्टर श्रीमती साहू की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि पुराने और फट चुके चप्पल से तपती धुप में चलने में परेशानी होती थी। पांव भी जलते थे। नये चप्पल मिल जाने से अब धूप में भी चलने में आसानी होगी। नये चप्पल के कारण पांव भी नही जलेंगे। इसके लिए उन्होने कलेक्टर श्रीमती साहू का आभार भी जताया।
जनचौपाल में आज जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। जन चौपाल में आज 130 लोगों ने कलेक्टर श्रीमती साहू को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने संवेदनशीलता के साथ पहल करके नागरिकों की मदद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने पात्रतानुसार सभी जरूरतमंदो की सहायता कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। साथ ही प्राथमिकता के साथ जनचौपाल में नागरिकों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जन चौपाल में आए राशन, पेंशन, बिजली, आवास आदि की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्य करते हुए शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। आज आयोजित जनचौपाल में डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, प्रभारी ए.डी.एम. श्री विजेन्द्र पाटले, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
जनचौपाल में आज व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने व्हीलचेयर क्रिकेट टूनामेंट आयोजन के संबंध मंे दिव्यांग खिलाडियों के आवागमन, ड्रेस, क्रिकेट किट एवं अन्य खेल से संबंधित चीजो की पूर्ति के लिए आर्थिक सहयोग के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने खिलाडियों के आवेदन को संज्ञान में लेते हुए लैंको पॉवर प्लांट प्रबंधन को आवश्यक सहयोग करने संबंधी पत्र लिखने के निर्देश अधिकारियों को मौके पर ही दिये। इसी प्रकार जनचौपाल में पोडीबहार निवासी श्री हरिशंकर राठौर ने फौती उठवाने तथा भूअर्जन अंतर्गत भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने एसडीएम पाली और तहसीलदार हरदीबाजार को आवेदन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनचौपाल में आज तहसील करतला के ग्राम चिकनीपाली निवासी कुछ ग्रामीणों ने वन संसाधन अधिकार पट्टा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए कोरबा एसडीएम को आवेदनों का जांच परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम बरपाली निवासी दिव्यांग श्री शंकर लाल श्रीवास ने स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आवेदक को मुद्रा लोन दिलाने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत और लीड बैंक मैनेजर को दिये।