कलेक्टर ने रोटरी क्लब को 06 वाटरकूलर प्रदान किया
आमजन के उपयोग हेतु लगाए जाएंगे विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर, राहगीरों व आमनागरिकों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पेयजल
कोरबा 2 जून। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज रोटरी क्लब कोरबा को 06 नग वाटरकूलर पुन: प्रदान किया, जबकि इसके पूर्व 04 वाटरकूलर रोटरी क्लब को उपलब्ध कराए गए थे, क्लब द्वारा इन वाटरकूलर्स को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित कर इनका संचालन संधारण किया जाएगा। राहगीरों एवं आमनागरिकों को शुद्ध व ठंडा पेयजल सुगमता से मिलेगा।
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में 06 नग वाटरकूलर रोटरी क्लब कोरबा के पदाधिकारियों को पुन:प्रदान किए गए। यहॉं उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व विगत 26 अप्रैल को 04 नग वाटरकूलर कलेक्टर श्रीमती साहू द्वारा रोटरी क्लब को प्रदान किए गए थे, जिन्हें विभिन्न सार्वजनिक स्था नों पर रोटरी क्लब द्वारा संचालित किया जा रहा है, कुल मिलाकर 10 नग वाटरकूलर रोटरी क्लब को उपलब्ध कराए गए हैं। रोटरी क्लब इन वाटरकूलर्स के संचालन संधारण का कार्य करेगा तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, ज्यादा आवाजाही वाले स्थलों पर इनका संचालन करते हुए राहगीरों, आमनागरिकों व जरूरतमंदों को शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध कराए जाएगा। रोटरी क्लब को वाटरकूलर्स प्रदान किए जाने के अवसर पर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के साथ ही निगम के जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, रोटरी क्लब अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, पदाधिकारी व सदस्यगण हरीश सिंघल, संजय अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी, हरविंदर सिंह, सहायक अभियंता राकेश मसीह एवं राहुल मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।