संयुक्त कलेक्टर पाटले ने सुनीं लोगों की समस्याएं, आवेदनो के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
जनचौपाल में 129 लोगों ने दिए आवेदन
कोरबा 1 जून। मंगलवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल की कड़ी में संयुक्त कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने जिले वासियों की समस्याओं एवं सुझावों को विस्तार से सुना। आज जन चौपाल में 129 लोगों ने संयुक्त कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संयुक्त कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निदान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान जमीन संबंधी नामांतरण, बंटवारा, मुआवजा प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की स्वीकृति आदि के लिए भी लोगों ने आवेदन दिए। जनचौपाल में रूमगरा निवासी श्रीमती लच्छन बाई मानिकपुरी एकल निराश्रित राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने निगम की ओर से पेंशन मिलने की जानकारी दी तथा राशन कार्ड नही होने की जानकारी से अवगत कराया। आवेदन को संयुक्त कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को प्रेषित करते हुए आवेदिका का राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। ग्राम घाटाद्वारी निवासी श्री लक्ष्मीनारायण ने ऑनलाईन भूमि रिकार्ड में त्रुटि होने की जानकारी देते हुए उनकी जमीन से संबंधित ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर संयुक्त कलेक्टर श्री पाटले ने तहसील बरपाली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जन चौपाल मे आज तहसील कटघोरा के अंतर्गत ग्राम भलपहरी निवासी श्रीमती सुदामा बाई ने अपनी जमीन के नक्शा बटांकन नही होने से संबंधित जानकारी दी। इस पर संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार तहसील पोडी उपरोडा के अंतर्गत ग्राम बलबहरा निवासी श्री वीर सिंह ने वन अधिकार पट्टे में खसरा नम्बर त्रुटि होने की जानकारी दी। साथ ही वन अधिकार पत्रक के खसरा नम्बर में संसोधन करते हुए सही खसरा नम्बर अंकित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम पोडी उपरोडा को आवेदक के वन अधिकार पत्रक में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये।