रेल्वे कर्मी के क्वाटर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पिता पुत्र ने मिलकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम
कोरबा 29 मई। प्रार्थी बी. श्रीवास राव साकिन क्याटर नंबर 12/01 रेल्वे कालोनी गेवरा रोड द्वारा दिनांक 13.03.2022 को थाना कुसमुण्डा उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 08.03.2022 को वह कुसमुण्डा रेल्वे स्टेशन में टीए-1 में डियूटी के लिए चला गया था। दिनांक 09.03.2022 सुबह डियूटी से वापस आया तो देखा कि मेरे क्वाटर का दरवाजा व रूम का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था जिसमे रखे चांदी के आभूषण कमरदानी, पायल, चम्मच, गिलास कटोरी व चांदी का सिक्का तथा एक रियलमी कम्पनी का टेबलेट नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर क्वाटर अंदर घूसकर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध में लिया गया व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में चोरो व अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर प्रकरण में चोरी गये टैबलेट की ई.एम.ई.आई नंबर की जानकारी सायबर सेल कोरबा से प्राप्त की। जिससे पता चला कि उक्त टैबलेट में मोबाईल नंबर 8234084093 सीम लगा हुआ तथा उक्त सीम रामलाल कुरे निवासी खैजा जिला जांजगीर चाम्पा के नाम रजिस्टर्ड है। प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही रामलाल कुरै को तलब कर पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त घटना दिनांक को उसने अपने पुत्र अमरकांत कुरै के साथ मिलकर प्रार्थी की क्वाटर में चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था तथा चोरी किये गये चांदी के आभूषण को चोरी कर भागते समय जंगल झाड़ी में कही गिर जाना व रियलमी कम्पनी के टेबलेट को उसके पुत्र अमरकात कुरै द्वारा अपने नाम पर सीम खरीदकर चलाना बताया गया। जिसे पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण को अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह, आरक्षक विक्रम नारंग, पुष्पेंद्र साहू, संजय तिवारी की भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण :
01 रामलाल कुरै पिता जोतराम करे उम्र 53 वर्ष साकिन खैजा नवापारा चौकी पंतोरा थाना बलौदा, जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) 02. अमरकांत कुरै पिता रामलाल कुर्रे उम्र 28 वर्ष साकिन खैजा नवापारा चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)