महुआ चोरी का शक.. युवक पर किया डंडे से हमला, हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 24 मई। जिले के गोलबहरा गांव में पिटाई से जख्मी हुए एक युवक की मस्तिष्क की नस इस कदर प्रभावित हुई कि वह कोमा में चला गया। चार दिन तक चले उपचार के बाद वह मूर्छित स्थिति में रहा और आखिरकार उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के मामले में हमलावर को गिरफ्तार किया है। आज उसे कोर्ट में पेश करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने गोलबहरा गांव के रहने वाले प्रकाश मरकाम को 302 आईपीसी में गिरफ्तार कर लिया। उस पर इतवार सिंह मरकाम 30 वर्ष पिता लल्लूराम मरकाम की हत्या का आरोप है। थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि 19 मई को इतवार सिंह के साथ यह घटना हुई थी। घटना दिवस को प्रकाश मरकाम ने अपने घर में इतवार सिंह को काम कराने के लिए ले गया था। कई घंटे काम कराने के बाद प्रकाश किसी काम से बाहर गया। वह महुआ बिक्री से भी जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार गुड़ाखू लेने के लिए प्रकाश पास की दुकान गया हुआ था। कुछ देर के बाद घर लौटने के बाद उसने बाहरी हिस्से में रखा महुआ का स्टॉक कम पाया। कहा गया कि एक बोरी महुआ यहां से नदारद है। इस बारे में किसी से जानकारी नहीं ली गई और न ही पता किया गया। उल्टे इसे लेकर इतवार सिंह के साथ जमकर मारपीट की गई। उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया गया। नतीजन युवक मूर्छित हो गया। घर के लोगों ने अगले दिन उसे बेहोश पाया। युवक की मां प्रेमवती मरकाम के द्वारा स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई थी। बताया गया कि इसी दिवस पीड़ित को 108 एम्बुलेंस के जरिए गौरेला-पेण्ड्रा के सरकारी जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा था उपचार के बावजूद उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार पिछली रात उसकी मौत हो गई। गौरेला से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस ने अपराध क्रमांक 69/2022 कायम किया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में मृत युवक की इतवार सिंह के शव का परीक्षण करा लिया गया है। डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि सिर पर हमला करने से ब्रेन के हिस्से में बाएं तरफ की नस पर गंभीर असर पड़ा और मौके पर फ्रैक्चर हुआ। इसी वजह से उसकी मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट की कापी पसान पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है।